डेंगू को लेकर सुभद्रा ने चलाया जन जागरण अभियान

 भिलाई - 22 अक्टूबर । भिलाई नगर निगम क्षेत्र  के अंतर्गत आने वाले वार्ड -64 सेक्टर 10 भिलाई मे  डेंगू के खिलाफ जन-जागरण अभियान की शुरुआत की गई । वार्डवासियो  ने इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

वार्ड  64 के निवासियों द्वारा डेंगू के 2,3 पोसिटिव मरीज की जानकारी वार्ड पार्षद व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी-5 सुभद्रा सिंह को दी गई जिसे तुरंत संज्ञान में लेते हुए । पार्षद  सुभद्रा सिंह, महोदया ने BSP के नगर स्वास्थ्य विभाग के उपमहाप्रबंधक श्री के के यादव जी से बात की और नगर स्वास्थय  विभाग के सफाई कर्मियों के अमले को प्रतिदिन  घर घर जाकर सफाई करने का निर्देश दिया और स्वयं भी सरकारी अमले के साथ उपस्थित होकर क्षेत्रवासी को जानलेवा डेंगू की जानकारी दी , कारण व निदान की समझाइश दी गई। सिंह द्वारा स्वयं ही लोगों के घरों में स्थित कूलर, गमलों, टायर व कोई भी ऐसी जगह जहाँ जल जमाव की आशंका हो वहाँ पर जल खाली करवा कर दवाई का छिड़काव करवाया गया । तथा सड़क 31-30 के ट्यूबलर शीट क्वार्टर के नाले के आसपास पसरी गंदगी को साफ करवाया गया।  सुभद्रा सिंह द्वारा रहवासियों को जानलेवा डेंगू से बचाव की जानकारी देते हुए बताया गया कि "शासन-प्रशासन के साथ साथ हमें खुद भी अपने आसपास के परिक्षेत्र की साफसफाई का जिम्मा उठाना होगा ताकि डेंगू का कहर किसी भी व्यक्ति को नुकसान न पहुँचा सके।

जन जागरण अभियान में युवा कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष श्री अंकुश पिल्ले, भास्कर दूबे, संजय प्रसाद सहित वार्ड वासियों ने भी बढ़चढ़ कर इस अभियान में  उपस्थिति  दर्ज कराई।। 

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *