Nigam News- भवन अनुज्ञा अधिकारी सुनील जैन बने जोन - 5 के जोनकमिश्नर, परफॉर्मेंस के आधार पर आयुक्त ने बदला विभाग

भिलाई, 16 अक्टूबर 2019,  नगर पालिक निगम, भिलाई के भवन अनुज्ञा विभाग के अधिकारी सुनील जैन को वर्तमान प्रभार के साथ जोन कमिश्नर बनाकर उनका पद बढ़ा दिया गया है।  पूर्व कमिश्नर एसके सुन्दरानी के गुडबुक में शामिल रहने वाले जैन को आयुक्त सुन्दरानी ने भवन अनुज्ञा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी थी। वहीं अब नए आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने उन्हें जोन कमिश्नर बना दिया है। अब इसे सुनील जैन की अच्छी कार्यशैली का परिणाम कहे या फिर कुछ और लेकिन निगम के अधिकारियो में इस बात की चर्चा है कि नए आयुक्त ने सभी अधिकारियों को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर उनके विभाग में बदलाव किया है। नए आयुक्त ने निगम में कुछ और अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। आयुक्त ने पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए बी.के. देवांगन कार्यपालन अभियंता सिटी बस को कार्यपालन अभियंता, स्टोर्स, उद्यान, भवन संधारण, विद्युत का प्रभार सौंपा है। वहीं आर.के. साहू कार्यपालन अभियंता स्टोर्स/उद्यान/भवन संधारण को कार्यपालन अभियंता सिटी बस/कम्प्यूटर का प्रभार सौंपा है।

संजय अग्रवाल प्र. कार्यपालन अभियंता, जोन-05 के आयुक्त को सहायक अभियंता, भवन संधारण (मुख्यालय) का प्रभार दिया है।

सुनील जैन प्र. कार्यपालन अभियंता, भवन अधिकारी, प्रोजेक्ट सेल को वर्तमान कार्य के साथ-साथ जोन आयुक्त, कार्यपालन अभियंता जोन-05 का दायित्व निर्वहन करने हेतु आदेशित किया गया है। 

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *