दुर्ग 16 अक्टूबर 2019, भिलाई के ख़ुर्शीपार इलाके में ट्रेन में हुए पत्थरबाजी में रायपुर पॉलीटेक्निक कॉलेज की छात्रा वैशाली देवांगन बुरी तरह घायल हो गई थी। इस घटना में छात्रा को एक आंख की गंवानी पढ़ गई। रायपुर शासकीय पॉलीटेक्निक में पढऩे वाली छात्रा वैशाली देवांगन इतवारी इंटरसिटी से घर लौट रही थी। भिलाई तीन और खुर्सीपार के बीच कुछ युवकों द्वारा ट्रेन पर पत्थर फेंका गया, जो इस छात्रा की एक आंख में लगी। गंभीर रूप से घायल छात्रा को पहले दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया। ऑपरेशन के बाद उसकी एक आंख निकालनी पड़ी। जीआरपी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। वही रेलवे अधिकारियों की टीम भी कुम्हारी, भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पहुँचकर मामले की जांच की
घटना के बाद परिजन सदमे में हैं, वैशाली के परिजनों बताया कि वह रायपुर महिला पॉलीटेक्निक की की छात्रा है। रोज ट्रेन से कॉलेज आना-जाना करती है। शुक्रवार को लोकल ट्रेन छूट गई। सहेलियों के साथ इतवारी इंटरसिटी से भिलाई आ रही थी। ट्रेन में भीड़ होने की वजह से दो सहेलियों के साथ गेट के पास ही खड़ी थी। भिलाई तीन स्टेशन से ट्रेन कुछ आगे बढ़ी तभी अचानक कुछ लड़के ट्रेन में पत्थर मारने लगे। एक पत्थर वैशाली के दायीं आंख में लग गई। पत्थर इतनी तेजी से लगा कि वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसे नहीं मालूम की वह अस्पताल कैसे पहुंची। वही अब परिजनों ने सीएम भुपेश बघेल से बेटी रेलवे में नौकरी या मुआवजा देने की मांग की है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *