भिलाई, 16 अक्टूबर 2019, भिलाई के सेक्टर 10 स्थित शंकरा विद्यालय में टीचर्स और बस ड्राइवर्स को लगातर 4 से 5 महीनों से वेतन न मिलने के कारण शंकरा विद्यालय के सभी कर्मचारी ने अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। इस हड़ताल में स्कूल टीचर, ऑफिस स्टाफ, सहित बस ड्राइवर भी शामिल है। बस ड्राइवरों ने प्रबन्धन पर आरोप लगाते हुए कहा कि श्री शंकरा विद्यालय की कमेटी में कार्य प्रणाली के अंतर्गत सचिव पद का कार्यभार विशेष रूप से प्रमुख होता है किंतु सचिव द्वारा अपना अस्तित्व विद्यालय के कर्मचारियों पर बनाए रखते हुए भय और दहशत का माहौल बनाए रखा है।श्री शंकरा विद्यालय के आम पालक गणों का लाखों-करोड़ों रुपया का दुरुपयोग निरंतर श्री शंकरा एजुकेशन सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है। जिसके कारण कमेटी के कुछ पदाधिकारियों पर अपराधिक प्रकरण भी पंजीबद्ध किया गया है।
श्री शंकरा विद्यालय के आम पालक गणों का लाखों-करोड़ों रुपया का दुरुपयोग निरंतर श्री शंकरा एजुकेशन सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है। जिसके कारण कमेटी के कुछ पदाधिकारियों पर अपराधिक प्रकरण भी पंजीबद्ध किया गया है।
पीएमओ और सीएम तक पहुंची शिकायतविद्यालय के सभी कर्मचारियों ने पे रिवीजन, तीन वर्ष से कार्यरत कर्मचारियों का नियमितीकरण, राज्य सरकार के नियमानुसार सीएल इएल, महंगाई भत्ते में वृद्धि, और विद्यालय में भय मुक्त वातावरण बनाने की मांग की है। अपने हस्ताक्षर सहित मांग पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, औऱ कमेटी के सभी पदाधिकारीयों को सौंपा है । हड़ताल होने के कारण विद्यालय के बच्चो की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस समस्या का निदान जल्द से जल्द नही किया गया तो स्कूल के बच्चों को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।
पीएमओ और सीएम तक पहुंची शिकायत
Your email address will not be published. Required fields are marked *