दिल्ली की तीन सदस्यीय जांच टीम ने भिलाई के स्लाटर हाउस का किया निरीक्षण, दिए कचरे के निष्पादन पर विशेष निर्देश,

भिलाई 14 अक्टूबर 2019, भिलाई नगर निगम के अंतर्गत राधिका नगर स्लाटर हाउस की जांच के लिए शहरी विकास मंत्रालय दिल्ली से पहुंची टीम ने स्लाटर हाउस का निरीक्षण किया, टीम ने निरीक्षण के दौरान देखा कि स्लाटर हाउस में किस तरह सफाई का ध्यान रखा जा रहा है। दरअसल हाल ही में स्लाटर हाउस का आधुनिकीकरण कार्य शुरु किया गया है। जिसके बाद शहर में मांस विक्रेताओं को यहाँ से मांस उपलब्ध कराया जाएगा । शहरी विकास मंत्रालय के तहत स्वच्छ भारत मिशन के सर्वेक्षण के लिए जांच सदस्यीय टीम ने स्लाटर हाउस में सफाई और कचरे के निष्पादन की प्रक्रिया पर विशेष रूप से नगर निगम के अधीक्षण अभियंता आर के साहू को निर्देश दिए। भिलाई के राधिका नगर स्लाटर हाउस में प्रतिदिन मांस की सप्लाई की जाती है। स्लाटर हाउस के आधुनिकीकरण का काम नोएडा की एक एजेंसी को 17 करोड़ में दिया गया था।


इन सुविधाओं से लैस होगा नया स्लाटर हाउस

स्लाटर हाउस के निर्माण कार्य में हो रहे विलम्ब को देखते हुए निगम आयुक्त ने स्लाटर हाउस की फाइल भी कुछ दिन पहले ही मंगाई है। स्लॉटर हाउस में पशुओं को रखने के लिए शेड निर्माण, कर्मचारियों के बैठने के लिए कार्यालय निर्माण, स्लॉटर हाउस के भीतर आवागमन के लिए रास्ते का निर्माण, पशुओं को काटने, धोने के लिए मशीन, फ्रीजिंग स्टोरेज एवं तापमान नियंत्रक मशीन, अपशिष्ट जल उपचार, हड्डियों के चूरे का उपयोग, 200 किलो वाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जाना है। पशुओं को काटने से लेकर विक्रय करने के पूर्व सभी कार्य ऑटोमेटिक आधुनिक मशीनरी द्वारा किया जाएगा। स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए स्लॉटर हाउस के भीतर इंटरनल नाली का निर्माण किया जाएगा।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *