लगभग डेढ़ करोड़ के लागत से बना स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल....

भिलाई------- भिलाई के सेक्टर 1 एवं 2 के मध्य डेढ़ करोड़ के लागत से निर्मित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल एवं बास्केटबाल स्टेडियम का लोकार्पण आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों से होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया एवं भिलाई विधायक और महापौर देवेन्द्र यादव भी उपस्थित रहेंगे। शाम 6 बजे नवनिर्मित स्टेडियम के सामने आयोजित एक गरिमामय समारोह में इसका लोकार्पण होगा। स्टेडियम के निर्माण में नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा डेढ़ करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया था। स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउंड में बेल्जियम से आयातित एस्ट्रो ग्रास बिछाई गई है। जिसमे वर्षों तक संधारण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वही अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबाल के दो कोर्ट बनाये गए हैं। जहाँ खिलाडी अपनी प्रतिभा निखार सकेंगे। इसके साथ ही स्टेडियम में नए खेल पिकल बॉल के लिए भी कोर्ट बनाया गया है। स्टेडियम में उच्च क्वालिटी की एल ई डी हाई मास्ट लाइट्स लगी है। जिसके चलते खिलाडी अँधेरा होने के बावजूद वहां प्रैक् के नाम समर्पित किया गया है। भिलाई में खेल सुविधाओं के विस्तार और भावी पीढ़ी के खिलाडियों की प्रतिभा को निखारने में इस स्टेडियम का अहम् योगदान रहेगा।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *