दुर्ग- मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल के विघानसभा क्षेत्र पाटन की प्यास बुझाने वाली कारून नदी के तट पर फलदारपौधे से गुलजार होंगे । इसके लिए नदी के किनारो पर ५५ किमी के दायरे मे ५५ हजार पौधेरोपे गए है। नदी के दोनो किनारो पर ५ किमी के ११ पैच तैयार कर ये पौधे रोपे गए। वन मंडलाधिकारी विवेक शुक्ला ने बताया कि नदी केबिल्कुल किनारे अर्जुन के पौधे लगाए गए है। अर्जुन का वृक्ष मिट्टी के संरक्षण मे विशेषरूप से सहायक होता है। इसके अलावा जामुन ,नीबू, कटहल, बेल, ईमली आदि के पौधे भी लगाए गए है। ग्रामिणो ने कुछजगहो पर नीबू के पौधे रोपने की मांग की थी उनकी मांग पर नीबू के पौधे रोपित किए गए।
Your email address will not be published. Required fields are marked *