दुर्ग, 10 अक्टूबर 2019, दुर्ग जिले के पीएसीएल पीड़ितों ने आज दुख लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल से मुलाकात की सांसद विजय बघेल से मुलाकात कर उन्हें पीएसएल के मुद्दे को जल्द समझाने और वित्त मंत्री से चर्चा कर भुगतान की प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की दर असल पल्स एग्रोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के नाम से चलाई जा रही रियल स्टेट कंपनी में देशभर के 6 करोड निवेशकों का 49 हजार एक सौ करोड़ रुपए जमा है। जिसके लिए यह निवेशक आज भी जूझ रहे हैं। सांसद विजय बघेल ने भी ऑल इंडिया इन्वेस्टर एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वाशन दिया कि वे स्वयं वित्तमंत्री से बात करेंगे, और जरूरत पड़ने पर संसद में भी बात रखेंगे।
पूरे मामले के लिए केंद्र सरकार ने जस्टिस लोढ़ा कमेटी का गठन किया था और कमेटी ने जांच में पाया की भारी अनियमितता कर रियल स्टेट के नाम पर पैसा जमा कराया गया, ज्यादा ब्याज का लालच देकर देशभर के निवेशकों से लग्भग 49 हजार करोड़ रुपये जमा कराने वाली कंपनी के सम्पति को राजसात कर पीड़ितों का पैसा वापस करने के निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने साल 2016 में ही दे दिए थे । लेकिन सेबी के द्वारा की जा रही देरी से लोग आज परेशान है। वही कई लोगों ने आत्महत्या भी कर ली है। अपनी खून पसीने की कमाई वापस पाने लोग भटक रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर में लगभग छह बार बडे आंदोलन भी हो चुके है। राजधानी रायपुर में भी धरना प्रदर्शन किया गया था। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने सेबी के द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी निवेशकों के ऑनलाइन आवेदन देने के लिए नगर निगम और पंचायतों में व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। निवेशकों द्वारा अभिकर्ताओं पर दर्ज एफआईआर को रद्द किए जाने की पहल की गई। प्रदेश के लग्भग 5 लाख निवेशको का एक हजार करोड़ रुपया आज भी इस कम्पनी में जमा है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *